दुकान बनी आग का गोला, जान बचाकर भागे लोग

Thursday, Feb 13, 2025-03:50 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) :  जिला राजौरी के रेयान क्षेत्र में बुधवार देर रात एक किराने की दुकान में आग लगने से मौके पर भगदड़ मच गई और आस-पास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में दुकान में रखा सासा सामान जलकर राख हो गया।

ये भी पढ़ेंः  Katra-To-Srinagar : इस तारीख से शुरू होगी Vande Bharat Express, जानें किराया व Stoppages की जानकारी

दुकान के मालिक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन यह माना जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  J&K: भारतीय सैनिकों का Pak को मुंहतोड़ जवाब, गोलियों के बीच पाकिस्तानी सैनिक ढेर

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी।

इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News