सब्जी बाजार में आग... हरी सब्जियों के दामों ने तोड़ा Record, आज इतने रहेंगे दाम
Friday, Jul 11, 2025-06:45 PM (IST)

जम्मू : जम्मू में लगातार हो रही बारिश ने सब्जी बाजार की चाल बिगाड़ दी है। सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित होने से हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं, जिससे आम आदमी की रसोई पर सीधा असर पड़ रहा है। स्थानीय मंडियों में भिंडी, मटर, शिमला मिर्च, लौकी, टमाटर जैसी सब्जियों के दामों में तेज उछाल देखा गया है। विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के चलते खेतों से कटाई और ढुलाई में दिक्कतें आ रही हैं। सबसे बड़ी चिंता यह है कि सब्जियों का एक हिस्सा जम्मू पहुंचने से पहले ही खराब हो जाता है, जिससे लागत बढ़ जाती है और आपूर्ति घट जाती है।
परेड सब्जी मंडी के महासचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम में सब्जियां मुख्यतः पहाड़ी इलाकों से आती हैं। रास्तों की स्थिति खराब होने के कारण ट्रांसपोर्ट लेट होता है और कई बार माल खराब होने पर फैंकना पड़ता है। इसका सीधा असर मंडी में बिकने वाली ताजा सब्जियों की मात्रा और दरों पर पड़ता है।
खरीदारी करने आई एक स्थानीय गृहिणी रेखा देवी ने कहा कि अब सब्जियां लेने के लिए भी सोचना पड़ता है। 100 रुपए में मुश्किल से एक किलो भिंडी या टमाटर ही आ पाता है। बजट बिगड़ चुका है और थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं।
आज के प्रमुख सब्ज़ी रेट (₹ प्रति किलो) – जम्मू मंडी दर
सब्ज़ी का नाम कीमत (₹/किलो)
हरा मटर ₹110 – ₹120
अदरक ₹100 – ₹120
आलू ₹20 – ₹25
प्याज ₹25 – ₹30
लहसुन ₹150 – ₹160
बीन्स (हरी) ₹70 – ₹80
अरबी ₹40 – ₹50
शिमला मिर्च ₹70 – ₹80
भिंडी ₹50 – ₹60
बैंगन ₹50 – ₹60
मूली ₹30 – ₹40
टमाटर ₹40 – ₹50
फूल गोभी ₹40 – ₹50
लौकी ₹40 – ₹50
घीया ₹50 – ₹60
नींबू ₹70 – ₹80
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here