जेल में तनाव : पहले खाना बनाने वालों से झगड़ा, फिर... जेल कर्मियों पर हमला, बड़ी संख्या में बुलानी पड़ी Police
Wednesday, Jul 09, 2025-02:57 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : आज कुछ कैदियों द्वारा जिला जेल में खाना बनाने वालों के साथ लड़ाई-झगड़ा करने की खबर सामने आई है। जिस पर जेल सुरक्षा कर्मी बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो कैदियों ने जेल कर्मियों पर भी हमला कर दिया। जिस पर अन्य कैदी भी जेल कर्मियों से भिड़ गए। इस बीच हालात को काबू पाने के लिए पुलिस और एसओजी को जेल में बुलाया गया। जिस दौरान जेल में बंद कश्मीर का एक नजीर अहमद नाम का कैदी घायल हो गया। जिसे राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। उसके बाजू पर कुछ चोटें आई हैं। इस घटना के बाद जिला पुलिस के उच्चाधिकारी भी जेल में पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ेंः Breaking : Jammu में तवी नदी को लेकर खतरे की घंटी !.... पुलिस ने दी Warning
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here