जम्मू कश्मीर के इस जिले में 4 लोगों के इकट्ठ पर लगी पाबंदी, जारी हो गए सख्त Order
Tuesday, Sep 09, 2025-03:00 PM (IST)

डोडा (पारुल दूबे) : जम्मू कश्मीर के जिला डोडा में सख्त आदेश जारी हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने डोडा में 4 से ज्यादा लोगों के इकट्ठ पर पाबंधी लगा दी है। जिला प्रशासन ने बीएनएस की धारा 163 के तहत 4 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की रोक लगाई है।
यह फैसला मेहराज मलिक के सैकड़ों समर्थकों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा डोडा शहर के बीचों-बीच स्थित घंटाघर पर पीएसए के तहत उनकी गिरफ्तारी के विरोध में इकट्ठा होने के बाद लिया गया है। आपको बता दें कि, गत दिन विधायक महराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत गिरफ्तार करके एक अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया है। यह गिरफ्तारी डाक बंगला डोडा से हुई है। अधिकारियों के अनुसार, मलिक पर अपने विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जनता में भ्रम और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया गया है। मेहराज मलिक के गिरफ्तारी के बाद जहां सियासत गरमाई हुई है वहीं लोगों में भी भारी गुस्सा देखा जा रहा है। लोगों द्वारा मेहराज मलिक को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here