सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, नगर बनने लगा गंदगी का ढेर
Wednesday, Nov 06, 2024-06:38 PM (IST)
ऊधमपुर/कठुआ/बिश्नाह/साम्बा ( अजय ) : सफाई कर्मचारियों द्वारा लंबित मांगों को लेकर की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण पूरा नगर गंदगी के ढेर में तबदील होना शुरू हो गया है, जिस कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर मंगलवार को तीसरे दिन भी सभी सफाई कर्मचारी, सफाई कर्मचारी यूनियन के बैनर तले नगर परिषद कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए तथा वहां पर यूनियन प्रधान डेविड की अध्यक्षता में लोकल बॉडीज के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रधान डेविड का कहना था कि सफाई कर्मचारियों द्वारा लंबित मांगों को लेकर पिछले काफी समय से संघर्ष किया जा रहा है, कई बार अनिश्चितकालीन हड़तालें तक की गईं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिले। जबकि समस्याओं को हल करने के लिए कुछ भी नहीं किया गया।
उनका कहना था कि हर बार मांगों को लेकर लोकल बॉडीज व सरकार का रूख देखकर वह काफी तंग आ चुके हैं तथा इस बार उन्होंने यह तय कर लिया है कि इस संघर्ष को तब तक जारी रखेंगे जब तक मांगें मान नहीं ली जातीं। वहीं उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख प्रमुख मांगों में अस्थायी कर्मियों को स्थायी करना, एस.आर.ओ.-44 व नई भर्ती करना के अलावा कई अन्य मांगे हैं जिनको पूरा किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः एक बार फिर सुर्खियों में J-K का यह अस्पताल, मरीजों के साथ इस तरह की जा रही लूट
कठुआ : नियमित किए जाने की मांग को लेकर सफाई कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय परिसर में नारेबाजी कर सरकार को चेताया कि अगर उनकी मांग पर गौर न किया गया तो वे आंदोलन तेज कर देंगे।
यूनियन के अध्यक्ष सोम राज की अगुवाई में तमाम सफाई कर्मियों ने दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखते हुए एकजुटता का आह्वान किया। बता दें कि लखनपुर से लेकर बनिहाल तक तमाम नगर कमेटियों में सेवाएं देने वाले सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं।
ये भी पढ़ेंः विशेष राज्य का दर्जा बहाल करने के प्रस्ताव पर विधानसभा में हंगामा, 'जय श्रीराम के गूंजे नारे'
बिश्नाह : पिछले कुछ समय से सफाई कर्मचारियों की मांगों पर कोई भी सुनवाई न होने के विरोध में मंगलवार को अरनिया में सफाई कर्मचारियों ने प्रधान अर्बन लोकल बॉडीज सफाई कर्मचारी यूनियन अरनिया योनसन की अध्यक्षता में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे जोनसन ने कहा कि प्रशासन हमारे साथ पूरी तरह से बेइंसाफी कर रहा है। हमारे साथ किए वायदे पूरे नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सभी कमेटियों लखनपुर से लेकर बनिहाल तक काम बंद कर दिया है और आगे की रणनीति पर हमारी बैठकें जारी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सभी मांगें डेलीवेजरों को पक्का करना, एस.आर.ओ. 43 का निपटारा करना व ओल्ड पैंशन बहाल करना प्रमुख मांगे हैं, मगर हमारी बहुत सारी अन्य मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते हमने एक बार फिर अपनी काम छोड़ो हडताल शुरू की है जिसका जिम्मा अब प्रशासन का ही होगा।
सांबा : सांबा शहर में सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते अब हालात बहुत अधिक खराब हो गए हैं और हर जगह पर गंदगी के बड़े-बड़े ढेर लग रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही सांबा मुख्य चौक पर इतनी ज्यादा गंदगी हो गई है कि वहां पर रुकने व जाने वाले राहगीरों को अपने मुंह ढकने पड़ रहे हैं और वहां पर जानवर उन पर मुंह मारकर गंदगी को खा रहे हैं एवं उसे इधर-उधर फैंक रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सांबा में भल्ले बेचने का काम सबसे अधिक होता है और हर दिन हजारों की संख्या में प्लास्टिक की चीजें वेस्ट में पड़ती हैं। अब सफाई नहीं होने के चलते सब गंदगी खुले में फैंकी जा रही है। इसी तरह की हालत सुंब लिंक मार्ग और बार्डर मार्ग पर हो गई है। कू ड़े दान पूरी तरह से भर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ सफाई कर्मियों की हड़ताल लगातार जारी चल रही है।
वहीं कांग्रेस वरिष्ठ नेता कमेर सिंह ने कहा कि वह लगातार कह रहे हैं कि सफाई कर्मियों को पक्का किया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर यही हालत रही तो शहर में महामारी फैल जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here