National Highway पर विकास की रफ्तार तेज़, लोगों के लिए जल्द खुलने जा रही 3 किमी लंबी Tunnel
Thursday, Nov 20, 2025-04:09 PM (IST)
रामबन ( बिलाल बानी ) : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर रामबन और बनिहाल के बीच कई जगहों पर कंस्ट्रक्शन का काम तेजी से चल रहा है, जहां ट्रैफिक को आसान बनाने और यात्रा का समय कम करने के लिए कई टनल और ब्रिज बनाए जा रहे हैं।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अनुसार, बनिहाल से किश्तवाड़ी पठार और मारोग से नाशरी के दो खास हिस्सों पर फोर-लेनिंग का काम पहले ही पूरा हो चुका है। हालांकि, रामसू, मेकरकोट, खोनीनाला, डिगडोल और बैटरी चश्मा के बीच दूसरी तरफ बन रहे हिस्सों पर अभी भी ट्रैफिक चल रहा है, जहां काम अभी भी चल रहा है।
NHAI ने यह काम कई कंस्ट्रक्शन एजेंसियों को सौंपा है, जिसमें सरला कंस्ट्रक्शन कंपनी भी शामिल है, जो मेकरकोट और डिगडोल के बीच बड़े टनल का काम कर रही है। मीडिया से बात करते हुए, कंपनी के ऑफिसर मणि प्रकाश ने प्रोजेक्ट पर खास अपडेट्स शेयर किए।

उन्होंने कहा कि मेकरकोट से पंथाल टनल लगभग 600 मीटर लंबी है।
पंथाल से डिगडोल टनल एक बड़ी 3 किलोमीटर लंबी ट्यूब है, जिसके अगले दो महीनों में पूरा होकर आम लोगों के लिए खोल दिए जाने की उम्मीद है।
खोनी नाला से डिगडोल तक एक और 2.5 किलोमीटर लंबी टनल भी बन रही है, जिसका काम लगातार चल रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि इन टनल के बन जाने से सफर काफी आसान हो जाएगा और हाईवे पर सड़क की कुल दूरी भी कम हो जाएगी। मणि प्रकाश ने कहा कि सरकार का फोकस यह पक्का करना है कि इस जरूरी नेशनल कॉरिडोर पर सफर के दौरान आने-जाने वालों को कम से कम परेशानी हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
