J&K: SSF जवानों को बड़ी राहत! सरकार ने मंजूर किया यह भत्ता
Thursday, Jan 08, 2026-11:07 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर सरकार ने स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) के जवानों को बड़ी राहत दी है। गृह विभाग ने एक सरकारी आदेश जारी कर SSF के जवानों को यूनिफॉर्म भत्ता देने की मंजूरी दी है।
आदेश के अनुसार, SSF के जवानों को 20,000 रुपये का प्रारंभिक यूनिफॉर्म भत्ता दिया जाएगा। यह राशि दो बराबर किस्तों में मिलेगी, जिनके बीच छह महीने का अंतर होगा। इसके अलावा, दूसरी किस्त मिलने के एक वर्ष बाद, जवानों को 5,000 रुपये का वार्षिक यूनिफॉर्म नवीनीकरण भत्ता भी दिया जाएगा।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा केवल SSF के जवानों के लिए है, क्योंकि यह एक विशेष बल है। इसे जम्मू-कश्मीर पुलिस के अन्य कैडरों या किसी अन्य सरकारी विभाग के लिए उदाहरण नहीं माना जाएगा।
सरकार ने यह भी साफ किया है कि यह नया यूनिफॉर्म भत्ता, अभी तक SSF के जवानों को मिलने वाले ड्रेस और किट मेंटेनेंस अलाउंस के स्थान पर दिया जाएगा। यह आदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के निर्देश पर जारी किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
