NIA का बड़ा खुलासा, आतंकियों की पहली कोशिश ऐसे हुई नाकाम...
Tuesday, Apr 29, 2025-03:18 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर हिंदू पुरुष, एक कश्मीरी टट्टू संचालक और एक नेपाली नागरिक शामिल थे। कई लोग घायल भी हुए हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस हमले की जांच कर रही है और उन्हें अब इस मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं। जांच के दौरान पता चला है कि आतंकियों ने अप्रैल के पहले हफ्ते में बैसरन घाटी में रेकी की थी। हमले की योजना पहले 20 अप्रैल (हमले से दो दिन पहले) को थी, लेकिन खराब मौसम के कारण उस समय आतंकियों द्वारा इस हमले को टाल दिया गया। जिसके बाद 22 अप्रैल को दोपहर करीब 2:30 बजे आतंकियों ने हमला किया।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, आतंकी दुकानों के पास बैठे पर्यटकों के पास पहुंचे और उनका धर्म पूछा। कुछ लोगों से कलमा पढ़ने को भी कहा गया। इसके बाद आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। यह गोलीबारी करीब 30 मिनट तक चली।
हमले के बाद से सेना और अन्य सुरक्षाबल पूरी तरह सतर्क हैं और इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार भारत इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी तैयारी में है। NIA को मिली जानकारियों के आधार पर आगे की जांच जारी है, और जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है।