खौफनाक वारदात के चंद मिनटों बाद ही पकड़े गए आरोपी,  SSP ने की Press Conference

Friday, Aug 22, 2025-02:18 PM (IST)

डोडा ( पारुल दुबे ) :  डोडा के जीजोटा गांव में एक महिला से सोने की चेन लूटने की वारदात के बाद डोडा पुलिस ने गजब की तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही मिनटों में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में SSP डोडा श्री संदीप मेहता ने बताया कि इस कार्रवाई के पीछे स्थानीय पुलिस ने सूझबूझ व तेजी दिखाई है। उन्होंने डोडा के लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है।

 जानकारी के अनुसार डोडा के जीजोटा गांव में एक महिला से सोने की चेन लूटने वाले पांचों आरोपियों को डोडा पुलिस ने चंद मिनटों में गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर SSP डोडा श्री संदीप मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों तरफ नाकाबंदी की और आरोपियों को बगर नाके पर पकड़ लिया। SSP ने डोडा के लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी अजनबी व्यक्ति को घर में प्रवेश न करने दें। संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News