जम्मू में SSP की सुरक्षा समीक्षा बैठक, स्वतंत्रता दिवस से पहले जारी किए गए सख्त निर्देश

Wednesday, Aug 13, 2025-10:54 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): स्वतंत्रता दिवस 2025 के मद्देनज़र SSP डोडा, जोगिंदर सिंह (JKPS) ने जिला पुलिस लाइन्स (DPL), जम्मू से एक वर्चुअल सुरक्षा समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, ज़ोनल SP, SP ऑप्स, SDPO, DySP DAR, DSP DSB, ज़ोनल और सेक्टर अधिकारी, साथ ही केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CAPFs) के अधिकारी शामिल हुए।

PunjabKesari

सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जाएगा। बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले राष्ट्रीय पर्व के लिए सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा और उन्हें मजबूत बनाना था।

SSP जम्मू ने अधिकारियों और जवानों को श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने मौजूदा सुरक्षा हालात पर विस्तार से जानकारी दी और सभी क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने धार्मिक स्थलों, महत्वपूर्ण स्थानों, चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम स्थलों पर निगरानी बढ़ाने, पैदल गश्त तेज करने, लंबी और छोटी दूरी की गश्त (LRP/SRP) लगाने, तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर अचानक नाके लगाने के आदेश दिए।

इसके अलावा, अधिकारियों को “हर घर तिरंगा” अभियान को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए भी कहा गया, ताकि लोगों में देशभक्ति की भावना बढ़े और अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हों। बैठक में अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श हुआ और सुरक्षा के अलग-अलग उपायों पर चर्चा की गई।

सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग पर जोर दिया गया, ताकि ज़मीन पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा सके। जैसे-जैसे स्वतंत्रता दिवस नज़दीक आ रहा है, जिला पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जम्मू के सभी नागरिकों की सुरक्षा और शांति के लिए पूरी तरह तैयार है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News