मानवता शर्मसार: गौवंश से भरा डंपर पकड़ा, चालक फरार, जांच जारी

Friday, Aug 08, 2025-07:29 PM (IST)

हीरानगर  (लोकेश) : कठुआ जिले के राजबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध पशु तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। गुरुवार देर रात पुलिस ने नियमित नाका चैकिंग के दौरान एक डंपर (नं. जेके19ए/2708)को रोककर तलाशी ली, जिसमें बिना अनुमति और बिना किसी मानक सुविधा के 9 गौवंश, जिसमें 4 गाएं और 5 बैल ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। तलाशी के दौरान वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डंपर को जब्त कर लिया और सभी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राजबाग पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है और तस्करी के पूरे नैटवर्क की जांच शुरू कर दी गई है।

थाना प्रभारी राजबाग अजय सिंह चिब ने जानकारी दी कि जिस तरह से रेत-बजरी ढोने वाले डंपर का इस्तेमाल पशु तस्करी के लिए किया गया है, वह न केवल अवैध है, बल्कि अत्यंत क्रूर और अमानवीय भी है। ऐसे वाहनों में न तो वैंटीलेशन होता है और न ही मवेशियों की सुरक्षा का कोई प्रबंध, जिससे उनकी जान पर खतरा बना रहता है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी भारी वाहन में मवेशियों को संदिग्ध रूप से ले जाते देखा जाए, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News