J&K में आतंकी साजिश नाकाम... Pakistan से Connected 3 लोग गिरफ्तार, पढ़ें...

Thursday, Aug 14, 2025-02:22 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) :  जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है । पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में तीन आतंकवादी साथियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, सुरक्षा बलों ने कलमाबाद के वजीहामा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस अभियान में पाकिस्तान स्थित आकाओं से जुड़े तीन आतंकवादी साथियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान इस प्रकार हुई:
1. मोहम्मद इकबाल पंडित, पुत्र शरीफ दीन पंडित निवासी बनपोरा, लंगेट | उम्र: 23 2. सज्जाद अहमद शाह पुत्र बशीर अहमद शाह निवासी चेक-पूरन, लंगेट | उम्र: 26, 3. इश्फाक अहमद मलिक पुत्र शब्बीर अहमद मलिक निवासी हाजिन, क्रालगुंड |  उम्र: 22

तीनों आतंकवादी सहयोगियों के पास से बरामद हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री में शामिल हैं:
1 पिस्तौल
1 पिस्तौल मैगज़ीन
2 पिस्तौल राउंड
7.62 मिमी गोला-बारूद के 20 राउंड
11 राष्ट्र-विरोधी पोस्टर

कलमाबाद पुलिस थाने में धारा 7/25 आईए एक्ट, 13, 18, 23 यूएपीए के तहत एफआईआर संख्या 30/2025 दर्ज की गई है। इस नेटवर्क के अन्य सहयोगियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच जारी है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News