लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकवादी सहयोगी काबू, बरामद हुए ये हथियार

4/26/2024 10:52:38 AM

जम्मू/श्रीनगर: पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर उरी में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है।

यह भी पढ़ें :  Breaking News : सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

उपलब्ध जानकारी के अनुसार उरी के कमालकोट मंडयान क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों के संबंध में हासिल हुई एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं सेना की 8 राष्ट्रीय राइफल्स (आर.आर.) द्वारा कमालकोट मंडयान के सामान्य क्षेत्र में संयुक्त गश्त आरंभ की गई। गश्त के दौरान सुरक्षाबलों ने एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी जिसने सुरक्षा बलों को देखकर मौके से फरार होने की कोशिश की परंतु सतर्क गश्ती दल ने उसे काबू कर लिया।

यह भी पढ़ें :  Jammu Lok Sabha Election LIVE: सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत तक हुआ मतदान

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसकी पहचान फारूक अहमद निवासी कालसी कमालकोट के रूप में हुई। उसकी तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने उसके कब्जे से 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन एवं पिस्तौल के 20 राउंड बरामद किए हैं। पुलिस ने इस संबंध में उरी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News