आग का खौफनाक रूप, 3 मंजिला घर को लिया चपेट में, फायर ब्रिगेड के भी छूटे पसीने
Friday, Aug 23, 2024-10:22 AM (IST)
श्रीनगर(मीर आफताब): मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के नूरबाग के राठपोरा ईदगाह इलाके में एक तीन मंजिला आवासीय मकान पूरी तरह आग की चपेट में आ गया।
यह भी पढ़ें : Breaking : जम्मू के इस इलाके को सेना और पुलिस ने घेरा, लोगों में दहशत का माहौल
एक अधिकारी ने बताया कि रात के समय लगी आग में पूरा परिसर जलकर खाक हो गया। इसके लिए स्थानीय लोगों ने तुरंत आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवा सफाकदल यूनिट और एम.आर. गंज यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची। चूंकि आग बहुत बड़े पैमाने पर लगी थी, इसलिए हालात बहुत मुश्किल हो गए। अधिकारी फिलहाल आग पर काबू पाने और आवासीय संपत्ति को हुए नुकसान की पुष्टि करने में लगे हैं।
यह भी पढ़ें : JK Elections: अवामी इत्तेहाद पार्टी ने की 9 उम्मीदवारों की घोषणा, जानें किसे कहां से मिला टिकट
बताया जा रहा है कि स्थिति अस्थिर है और आपातकालीन सेवाओं ने लोगों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी है ताकि उन्हें कोई खतरा न हो। आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here