J&K : नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, चरस की बड़ी खेप बरामद, 3 गिरफ्तार
Monday, Jan 06, 2025-06:32 PM (IST)
श्रीनगर: पुलिस ने श्रीनगर और सोपोर में अलग-अलग घटनाओं में 3 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक किलो चरस और अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने फ्लड चैनल के पास टेंगपोरा में स्थापित चेकपॉइंट पर दिल्ली निवासी लव कुमार और विपिन कुमार नामक दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया। नशीला पदार्थ क्या था, इसका पता नहीं चल पाया। इसकी जांच जारी है।
ये भी पढ़ेंः Big Breaking: Jammu Kashmir को मिली सौगात, PM Modi ने जम्मू में रेलवे डिविजन का किया उद्घाटन
वहीं, सोपोर में, एसएचओ पुलिस स्टेशन डांगीवाचा के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने लैसर क्रॉसिंग पर स्थापित एक चेकपॉइंट पर एक वाहन को रोका। उसे मुनीब जबार डार निवासी मुकाम शहीदमीर बोमई सोपोर चला रहा था। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को एक किलो चरस बरामद हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here