घने कोहरे की चादर में लिपटा Jammu Kashmir, जानें आगे का Weather Update

Saturday, Jan 04, 2025-11:01 AM (IST)

जम्मू: कश्मीर में शुक्रवार को घने कोहरे के साथ मौसम ने करवट बदली। कश्मीर के कई ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई। वहीं जम्मू में सुबह व शाम को कोहरा छाया रहा लेकिन दोपहर को धूप ​खिली। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार अगले 3 दिनों तक प्रदेश में मौसम बिगड़ा रहेगा। खासतौर से 4 जनवरी की देर रात और 6 जनवरी को सुबह भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Indian Railways : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर

शुक्रवार को दिन की शुरूआत घने कोहरे से हुई, लेकिन सुबह 11 बजे तक लोगों को सूर्य देव के दर्शन हो गए और दोपहर 12 बजे के करीब जम्मू संभाग में धूप खिली। इसके बाद शाम तक लोगों ने धूप का आनंद उठाया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक जम्मू-कश्मीर में मौसम बिगड़ा रहेगा। ऐसे में विभाग ने जम्मू-कश्मीर के अधिकतर मैदानी स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे पहाड़ी स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

विभाग के अनुसार 4 से 6 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे तथा अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी। 4 जनवरी की देर रात और 6 जनवरी की सुबह के दौरान बारिश और बर्फबारी में तेजी आ सकती है। विभाग ने 7 से 10 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर में सामान्य रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ेंः Advocate Firing Case : पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाया मामला, हथियार सहित आरोपी काबू

4 से 6 जनवरी तक ताजा बर्फबारी, शून्य से नीचे तापमान और सड़कों पर बर्फीली स्थिति की संभावना को देखते हुए पर्यटकों/यात्रियों/ट्रांसपोर्टरों को सलाह दी गई है कि वे तदनुसार योजना बनाएं और प्रशासन व यातायात विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News