यात्रियों से भरी बस भयानक हादसे का शिकार, वाहन के उड़े परखच्चे
Tuesday, Jul 09, 2024-04:20 PM (IST)
कठुआ(लोकेश): कठुआ जिले के दयालाचक में एक बस के सड़क के बीचों-बीच पलट जाने की सूचना मिली है। बताया जा रहा कि यात्रियों से भरी बस के पलटने से कई लोग घायल भी हुए हैं। घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : बस में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, इस समय सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी Buses
जानकारी के अनुसार जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरी जम्मू-कठुआ रूट की बस दुर्घटना का शिकार होकर पलट गई जिसमें कई यात्रियों को चोटें आई हैं। दरअसल, कठुआ के दयालाचक में उक्त बस लोड कैरियर ऑटो के पीछे टकरा गई। टक्कर के बाद बस हाइवे के किनारे बनी रैलिंग पर चढ़ कर सड़क के बीचों-बीच पलट गई।
यह भी पढ़ें : NH पर 2 शैल मिलने से मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय
हादसे का पता चलते ही आसपास के लोगों ने मौके पर यात्रियों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही डी.एस.पी. बॉर्डर धीरज सिंह कटोच और एस.एच.ओ. हीरानगर अरुण भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं घायलों को उप जिला अस्पताल हीरानगर पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।