J&K: मुठभेड़ के बाद इलाके में बना तनाव, BSF सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां Alert!
Friday, Jan 09, 2026-04:44 PM (IST)
कठुआ ( तनवीर ) : जिला कठुआ के बिलावर इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है।
BSF सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां तैनात
BSF, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। सीमावर्ती इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक निगरानी बढ़ा दी गई है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।
सीद्रा के जंगलों में सघन सर्च ऑपरेशन जारी
इसी कड़ी में जम्मू के बत्रा मेडिकल कॉलेज के पास स्थित सीद्रा के जंगलों में सुरक्षा बलों द्वारा बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) संयुक्त रूप से शामिल हैं।
जंगलों के हर कोने की तलाशी
सुरक्षा बल जंगलों के हर कोने, हर रास्ते और हर संभावित ठिकाने की गहन तलाशी ले रहे हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आतंकी मौजूदगी को समय रहते नाकाम किया जा सके। पूरे इलाके को घेराबंदी कर सर्च किया जा रहा है।
आम जनता से सतर्क रहने की अपील
सुरक्षा एजेंसियों ने आम नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। साथ ही, सुरक्षा जांच के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों का सहयोग करने की भी अपील की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
