Teenagers की मनमानी ने कानून की उड़ाई धज्जियां... पुलिस भी हुई सख्त, ऐसे सिखाया सबक
Sunday, Nov 23, 2025-08:03 PM (IST)
गंदरबल ( मीर आफताब ) : हाईवे पर मनमानी कर रहे टीनएजर्स न केवल ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते, बल्कि अपनी और दूसरों की जान को भी खतरे में डालते। गंदरबल पुलिस ने भी ऐसे खतरनाक स्टंट को बर्दाश्त न करते हुए सख्त रुख अपनाया और मॉडल नाका चिनार पर चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान नौ किशोरों को मौके से ही हिरासत में ले लिया।
बता दें कि गंदरबल पुलिस ने मॉडल नाका चिनार पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के खिलाफ एक खास ड्राइव के दौरान, नेशनल हाईवे (NHW) पर खतरनाक और जानलेवा स्टंट करते हुए पाए गए नौ (09) टीनएजर्स को हिरासत में लिया। कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करते हुए छिपी हुई/छिपी हुई पीछे की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट वाली पांच (05) मॉडिफाइड मोटरसाइकिलें भी जब्त कीं।

पकड़े गए टीनएजर्स को सही काउंसलिंग और अच्छे व्यवहार का बॉन्ड भरने के बाद उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा ताकि यह पक्का हो सके कि भविष्य में ऐसी हरकतें दोबारा न हों।
गंदरबल पुलिस माता-पिता से सतर्क रहने की अपील करती है और युवाओं को ऐसी असुरक्षित आदतों से बचने की सलाह देती है जो उनकी अपनी जान के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती हैं।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
