J&K पुलिस का सख्त फरमान... इन लोगों के लिए जारी हुआ 2 दिन का अल्टीमेटम

Sunday, Jan 18, 2026-01:29 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) :  जिले की तहसील मंडी के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा विशेष वाहन के माध्यम से सार्वजनिक घोषणा की गई। पुलिस ने सभी मकान मालिकों और दुकानदारों को निर्देश दिया है कि वे अपने किराएदारों का सत्यापन दो दिन के भीतर अनिवार्य रूप से पूरा करें।

घोषणा में बताया गया कि चाहे किराएदार दुकान में कार्यरत हों या किराए के मकान में रह रहे हों, सभी का सत्यापन नजदीकी पुलिस चौकी या पुलिस थाने में कराना आवश्यक है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि बिना सत्यापन और बिना पुलिस को सूचना दिए किसी भी व्यक्ति को किराए पर रखने पर संबंधित मकान या दुकान मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें FIR दर्ज की जा सकती है।

पुलिस ने यह भी बताया कि पूरे जम्मू-कश्मीर में किराएदारों का सत्यापन अनिवार्य किया गया है और कई स्थानों पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है। इसी क्रम में तहसील मंडी के लोगों को किराएदार सत्यापन के लिए दो दिन का समय दिया गया है।

पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि समय रहते सत्यापन कराकर किसी भी कानूनी कार्रवाई से बचें।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News