तरुण चुघ ने Omar पर साधे तीखे निशाने, Artical-370 के प्रस्ताव को लेकर सुनाई खरी-खोटी

Thursday, Nov 07, 2024-12:42 PM (IST)

जम्मू : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तरुण चुघ ने उमर अब्दुल्ला की अगुवाई वाली नैशनल कॉन्फ्रैंस सरकार पर आरोप लगाया है कि वह देश के संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं जैसे संसद और सुप्रीम कोर्ट का अपमान कर रहे हैं।

चुघ ने कहा है कि विधानसभा में अनुच्छेद 370 पर प्रस्ताव लाकर वे देश व लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने उमर अब्दुल्ला की राजनीतिक समझ पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह निर्णय संसद द्वारा स्वीकृत और माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा समर्थन प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि इस फैसले को पलटने की को​शिश करना नासमझी है और उमर अब्दुल्ला का ये राष्ट्रविरोधी कदम पाकिस्तान की आई.एस.आई. द्वारा निर्धारित एजैंडे को आगे बढ़ाने का प्रयास है।

चुघ ने कहा कि इस कदम से यह स्पष्ट हो जाता है कि उमर अब्दुल्ला सरकार जम्मू-कश्मीर की जनता की समस्याओं पर काम करने के बजाय पाकिस्तान के एजैंडे पर ज्यादा ध्यान दे रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News