Jammu Kashmir Budget को लेकर बोले तरुण चुघ, CM Omar Abdullah पर बोला तीखा हमला
Saturday, Mar 08, 2025-11:17 AM (IST)

जम्मू(तनवीर सिंह): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ ने उमर अब्दुल्ला और नेशनल कांफ्रेंस पर तीखा हमला बोलते हुए उनके बजट को "फेल दस्तावेज" करार दिया, जिसमें जनता के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बजट न तो दूरदर्शी है, न ही इसमें कोई नई पहल है, और न ही यह जम्मू-कश्मीर की समस्याओं का समाधान करता है।
चुघ ने जोर देकर कहा कि बजट में उल्लेखनीय कुछ भी नहीं है, सिवाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय योजनाओं के जो जम्मू-कश्मीर के लोगों के उत्थान में लगातार योगदान दे रही हैं। यह बजट मोदी सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को रीपैकेज करने का एक असफल प्रयास मात्र है, जिसमें नेशनल कांफ्रेंस की कोई खुद की योजना नहीं है।
यह भी पढ़ेंः Jammu : लापता लोगों के मामले में Terrorist Connection! जांच में जुटी यह खुफिया एजेंसी
चुनाव के समय किए गए वादों पर सवाल उठाते हुए चुघ ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस ने विधानसभा चुनावों के दौरान बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन इस बजट में उनमें से कोई भी दिखाई नहीं देता। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ एक बड़ा धोखा है। बेरोजगारी के मुद्दे पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के लिए कुछ भी नहीं करता। जम्मू-कश्मीर के युवाओं को रोजगार की उम्मीद थी, लेकिन नेशनल कांफ्रेंस के इस बजट ने उनकी सारी उम्मीदों को तोड़ दिया है। यह केवल खोखले वादों का पुलिंदा है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir में Punjab के युवक का भयानक Accident, घर में छाया मातम
चुघ ने आगे कहा कि डेली वेजर्स के साथ फिर से छलावा किया गया है, क्योंकि उनके जीवन को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। डेली वेजर्स सालों से न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन इस बजट ने उनकी परेशानियों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है।
नेशनल कांफ्रेंस की ढकोसला नीति को उजागर करते हुए चुघ ने बजट में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बसें ही नहीं हैं जब बसें ही नहीं हैं तो महिलाएं मुफ्त यात्रा का लाभ कैसे उठाएंगी? यह उमर अब्दुल्ला और उनकी पार्टी का एक और झूठा वादा मात्र है।
यह भी पढ़ेंः खास खबर : GPay और PhonePe Users को लग सकता है झटका
बजट को पूरी तरह असफल करार देते हुए चुघ ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस ने एक बार फिर अपनी दिशाहीनता और प्रशासनिक अक्षमता को उजागर किया है। इस बजट से साफ हो गया कि नेशनल कांफ्रेंस के पास न कोई योजना है, न कोई नीति, और न ही जनता की सेवा करने की इच्छाशक्ति। यह केवल एक फेक दस्तावेज है, जिसमें आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here