J&K: अपने बच्चों और बुजुर्गों का रखें ख्याल, किसी भी समय हो सकता है Attack!
Saturday, Sep 20, 2025-05:50 PM (IST)
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू शहर के शक्ति नगर और शिव नगर इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। वार्ड नंबर 29 में एक ही दिन में 30 से ज्यादा लोगों को कुत्तों ने काट लिया। इस वजह से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपने बच्चों व बुजुर्गों को लेकर खासे चिंतित हैं। कई परिवार घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।
एक स्थानीय महिला ने बताया कि जब वह जिम से घर लौट रही थीं, तभी कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। बचने की कोशिश में उन्होंने हाथ आगे कर लिया, लेकिन कुत्ते ने उसी को काट लिया। फिलहाल वह सरवाल अस्पताल में इलाज करा रही हैं। पीड़िता का कहना है कि इलाके में डर का माहौल है और बच्चे-बुजुर्ग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से कुत्तों की समस्या का समाधान करने की मांग की है।
इसी तरह एक और महिला पर भी कुत्तों ने हमला किया और उनके गाल पर काट लिया। उनका कहना है कि अब गली में निकलना बेहद मुश्किल हो गया है। अस्पताल में इलाज कराने पहुंचीं महिला डॉक्टरों के व्यवहार से भी नाखुश नजर आईं। वहीं, 7 साल की बच्ची भी कुत्तों के हमले की शिकार हो गई। दिशा ने बताया कि जैसे ही वह घर के गेट पर पहुंची, कुत्ते ने झपट्टा मारा और सिर व टांग पर काट लिया।
इस घटना पर पूर्व पार्षद सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे और संबंधित विभाग को सूचित किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह जांचना जरूरी है कि हमला करने वाला कुत्ता कहीं अन्य कुत्तों को तो नहीं काट रहा है, क्योंकि इससे हालात और बिगड़ सकते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द कुत्तों को पकड़ा जाए और इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
