Teachers करते थे टॉर्चर... Jammu Kashmir की छात्रा ने राजस्थान के कॉलेज में उठाया खौफनाक कदम

Saturday, Jul 26, 2025-04:34 PM (IST)

जम्मू डेस्क: राजस्थान के उदयपुर में पढ़ाई कर रही जम्मू-कश्मीर की बीडीएस छात्रा श्वेता सिंह ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। श्वेता, पेसिफिक डेंटल कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा थीं और जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थीं।

घटना गुरुवार रात की है, जब श्वेता की रूममेट ने उसे कमरे में फांसी पर लटका हुआ पाया। तुरंत हॉस्टल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें श्वेता ने कुछ फैकल्टी मेंबर्स पर मानसिक उत्पीड़न और परीक्षा समय पर न कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

घटना के बाद कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। गुस्साए छात्रों ने विरोध मार्च निकाला और कॉलेज के बाहर सड़क जाम कर दी। छात्रों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कॉलेज निदेशक ने प्रदर्शनकारी छात्रों से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि जिन फैकल्टी मेंबर्स के नाम सुसाइड नोट में हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

सुखेर थाना प्रभारी रवींद्र चारण ने बताया कि श्वेता का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अंतिम संस्कार उसके परिजनों के पहुंचने के बाद किया जाएगा। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

श्वेता सिंह की मौत ने एक बार फिर शिक्षा संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य और छात्रों पर बढ़ते अकादमिक दबावों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्र समुदाय ने इस घटना की निष्पक्ष जांच, दोषियों के निलंबन और न्याय की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News