J&K के इन स्कूलों को प्रशासन के सख्त आदेश, लग गया Ban

Wednesday, Jul 30, 2025-03:53 PM (IST)

राजौरी (शिवम बक्शी): जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में प्रशासन ने स्कूलों को लेकर सख्त आदेश दिए हैं। बारिश के मौसम को देखते हुए पुराने और खराब हालत वाले स्कूल भवनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। यह फैसला बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए लिया गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) राजौरी ने एक परिपत्र जारी कर कहा है कि यह आदेश जिला विकास आयुक्त के निर्देशों पर जारी किया गया है। परिपत्र में कहा गया है कि असुरक्षित और कमजोर स्कूल भवनों का उपयोग पूरी तरह से वर्जित है। यदि किसी स्कूल में ऐसा होता है, तो वहां के जिम्मेदार अधिकारियों को किसी भी हादसे की स्थिति में व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी ठहराया जाएगा।

सभी जोनल शिक्षा अधिकारियों (ZEOs) और स्कूल प्रमुखों (HOIs) को आदेश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र के असुरक्षित, कमजोर और बाढ़-प्रभावित स्कूल भवनों की पूरी जानकारी आज दोपहर 2 बजे तक सीईओ कार्यालय को भेजें। यह जानकारी एक्सेल फॉर्मेट में तय किए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेजनी होगी। सीईओ ने कहा कि यह एक बहुत जरूरी कदम है ताकि समय रहते जरूरी उपाय किए जा सकें। निर्देशों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News