जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, तीन प्रॉपर्टी जब्त

Wednesday, Jul 16, 2025-05:57 PM (IST)

बडगाम : बडगाम पुलिस ने बुधवार को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में बैठे आतंकियों की जम्मू-कश्मीर में स्थित तीन अचल संपत्तियों (इम्मूवेबल प्रॉपर्टीज़) को जब्त किया है। ये कार्रवाई खाग, चेवा बीरवाह और हरवानी खग के इलाकों में की गई। पुलिस के अनुसार, संपत्ति जब्ती की यह कार्रवाई संबंधित कार्यकारी मजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में की गई।

जिन संपत्तियों को जब्त किया गया, उनमें शामिल हैं:

  1. हरवानी खग: एक दो-मंजिला रिहायशी मकान, जो मंज़ूर अहमद चोपान उर्फ़ रईस (पिता: ग़ुलाम मोहिउद्दीन चोपान) का है।
  2. चेवा बडगाम: एक दो-मंजिला मकान और 5 कनाल 13 मरला ज़मीन, जो मोहम्मद यूसुफ मलिक उर्फ़ मौलवी (पिता: अब्दुल रहीम मलिक) की है।
  3. खाग: 19.5 मरला ज़मीन, जो बिलाल अहमद वानी उर्फ़ उमर (पिता: ग़ुलाम अहमद वानी) की है।

यह कार्रवाई केस FIR नंबर 58/2024 के तहत की गई है, जिसमें इंडियन आर्म्स एक्ट की धारा 7/25 और UAPA की धाराएं 18, 20, 23 और 25 के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया कि ये आतंकी पाकिस्तान में बैठकर लंबे समय से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और उनको समर्थन देने में शामिल थे।

पुलिस का कहना है कि यह कदम आतंकियों की वित्तीय, लॉजिस्टिक और ऑपरेशनल नेटवर्क को खत्म करने के लिए उठाया गया है। इससे यह संदेश जाता है कि जो भी देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल होगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News