Samba में आंधी-तूफान का कहर, जगह-जगह दिखा तबाही का मंजर
Sunday, May 25, 2025-02:15 PM (IST)

सांबा (अजय सिंह): जिला सांबा में शनिवार को आए आंधी-तूफान से हुए नुकसान लगातार बढ़ता जा रहा है। सुंब ब्लाक के गांव सोढम गांव में आज आई तेज आंधी-तूफान ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। इस दौरान सुभाष सिंह जी का एकमात्र कच्चा मकान पूरी तरह से ढह गया। यह वही मकान था जिसमें उनका पूरा परिवार गुजर-बसर करता था।
ये भी पढे़ंः जम्मू-कश्मीर में जारी हो गया Alert, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को मिले आदेश
हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जान की हानि नहीं हुई, लेकिन मकान के अंदर रखा सारा जरूरी सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। वहीं तलूर के आडी गांव में भी एक बड़ा पोल्ट्री फॉर्म शैड तहस-नहस हो गया
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सुभाष सिंह जी को तत्काल राहत और मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि वे पुनः अपने जीवन को पटरी पर ला सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here