J&K में बर्फ ही बर्फ... National Highway बंद, बर्फबारी के बीच फंसे सैंकड़ों मुसाफिर
Saturday, Jan 24, 2026-03:01 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर ): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश और भारी बर्फबारी के चलते प्रदेश के अधिकतर इलाके इस समय बर्फ की सफेद चादर में ढके हुए हैं। लगातार बदलते मौसम ने जनजीवन और यातायात दोनों को प्रभावित किया है। माता वैष्णो देवी का पवित्र भवन भी बर्फ की चादर में लिपटा हुआ है, वहीं पुंछ, राजौरी, किश्तवाड़, भद्रवाह, सोनमर्ग, गुलमर्ग और कश्मीर घाटी के अधिकांश इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है।
इस बीच जम्मू–श्रीनगर नेशनल हाईवे रामबन के पास भूस्खलन और बर्फबारी के कारण हुई फिसलन की वजह से बंद पड़ा हुआ है। घाटी की ओर जाने वाले पर्यटकों और यात्रियों को एहतियातन नगरोटा के पास ही रोक लिया गया है, ताकि आगे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
रामबन क्षेत्र में बर्फ हटाने का कार्य लगातार जारी है, हालांकि जब तक सड़क पूरी तरह साफ नहीं हो जाती, तब तक हाईवे के खुलने की संभावना कम बताई जा रही है। वहीं फंसे हुए यात्रियों का कहना है कि वे रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
