Shocking ! सड़क पर दौड़ रही एक ही नंबर की 2 कारें

Saturday, Feb 22, 2025-07:53 PM (IST)

डोडा ( पारुल दुबे ) : जम्मू में चोरी और हेराफेरी की घटनाएं बड़ती ही जा रही हैं। अभी एक ताजा मामला डोडा से सामने आया है। यहां एक निवासी ने बतया किउसे चालान आया पर वो चालान उसका नहीं था, जब उसने छानबीन की तो उसे पता चला की उसकी गाड़ी का नंबर कोई और इस्तमाल कर रहा है, जिसके बाद उस व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई।

ये भी पढ़ेंः   " पहले बजट में सभी सार्वजनिक मुद्दों का हल... " : CM Omar


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News