J&K में दिल देहला देने वाली घटना, तेंदुए ने 21 भेड़ों को बनाया शिकार

Wednesday, Feb 12, 2025-08:25 PM (IST)

 श्रीनगर :  मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के शमसाबाद इलाके में एक दिल को दहला देने वाली घटना घटित हुई है, जिसमें एक तेंदुआ ने मवेशियों के एक झुंड पर हमला कर 21 भेड़ों  को अपना निवाला बना लिया। इस हमले के दौरान चरवाहा भी गम्भीर रूप से घायल हो गया है।

घटना मंगलवार और बुधवार की रात को हुई जब तेंदुए ने अचानक हमला किया और अपने भेड़ों को मार डाला। जब ग्रामीणों ने शोर सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़ा, तो उन्होंने तेंदुए को देखकर अपनी जान बचाने के लिए वापस घर में घुस गए।

ये भी पढ़ेंः  J&K: 2 झरनों का पानी जान के लिए बना 'खतरा',  WPD ने किया Alert

चरवाहा ने किसी तरह हिम्मत कर अपनी भेड़ों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तेंदुए ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया। घटना के बाद, तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ। यह घटना मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में हुई है।

इस घटना से स्थानीय लोगों में चिंता व्याप्त हुई है, और उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि तेंदुओं को अपने इलाके से हटाने के लिए कदम उठाए जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News