Jammu Accident: यह सड़क बन रही काल, भयानक हादसे में 2 और युवकों ने तोड़ा दम
Monday, Feb 10, 2025-10:33 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_55_214573738roadaccident.jpg)
राजौरी(शिवम बक्शी): राजौरी शहर में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा घटा। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ेंः भारत में घुसा पाक नागरिक, मौके पर सुरक्षाबलों ने लिया यह Action
प्राप्त जानकारी के अनुसार डी.सी. कार्यालय के पास मुख्य सड़क पर एक कार और दो मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान वाजिद हुसैन (20) पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी खेओड़ा, जुल्फकार यूनिस (22) पुत्र मोहम्मद यूनिस निवासी ठंडापानी पंजग्रियां और असद (23) पुत्र मोहम्मद जुबैर निवासी दरहाल के रूप में हुई है। तीनों को तत्काल जी.एम.सी. राजौरी पहुंचाया गया, जहां जुल्फकार और असद ने दम तोड़ दिया, जबकि वाजिद का इलाज जारी है।
उल्लेखनीय है कि इस जगह पर पहले भी कई ऐसी वारदातें हो चुकी हैं, जिसमें लोगों की जान जा चुकीं है। इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here