Srinagar में तैनात किए गए ‘शार्पशूटर’, पढ़ें पूरी खबर

Monday, Jan 13, 2025-10:25 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जैड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के वास्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कश्मीर घाटी यात्रा से एक दिन पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने सुरक्षा संबंधी चौकसी और क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेने की कवायद तेज कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है और विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण चौराहों पर दर्जनों चौकियां स्थापित की गई हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राष्ट्र-विरोधी तत्व खुलेआम घूम न सकें। उन्होंने कहा कि लोगों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों सहित विभिन्न गाड़ियों की आकस्मिक जांच और तलाशी बढ़ा दी गई है तथा गश्त भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जैड-मोड़ सुरंग के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एस.पी.जी. कर्मियों वाली प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम ने कार्यक्रम स्थल पर मोर्चा संभाल लिया है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री गगनगीर में सुरंग के उद्घाटन के बाद एक रैली को संबोधित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह स्थल अब आम जनता के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना सोमवार को होने वाले उद्घाटन के लिए सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर ‘शार्पशूटर’ तैनात किए गए हैं, जबकि ड्रोन सहित हवाई और तकनीकी निगरानी भी की जा रही है। इलाके पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News