J&K: यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार, स्कूली बच्चों समेत कई घायल

Tuesday, Nov 18, 2025-04:50 PM (IST)

उधमपुर: उधमपुर जा रही एक मिनी-बस सोमवार को धालपर के पास एक तेज मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई स्कूल के बच्चे भी शामिल हैं।

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सभी घायलों को जीएमसी एसोसिएटेड हॉस्पिटल, उधमपुर भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज कर रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बस एक खतरनाक मोड़ से गुजर रही थी, तभी चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। हालांकि हादसे की असल वजह पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद अधिकारी स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज कर रहे हैं।

हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण सभी घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News