Jammu के इस इलाके में सनसनीखेज मामला, पुलिस प्रशासन पर उठे कई सवाल, लोगों में रोष
Thursday, Jan 22, 2026-02:29 PM (IST)
जम्मू (निश्चय): जहां साऊथ जोन पुलिस द्वारा चोरों पर नकेल लगाने के लिए कईं बड़े कदम उठा कर दर्जनों चोरों को सलाखों के पीछे का रास्ता दिखाकर करोड़ों रुपए की चोरी की सम्पित बरामद की है। वहीं इस क्षेत्र में सक्रीय चोर बाज नहीं आ रहे। चोरों ने गत रात को एक साथ 8 दुकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि चोर 2 दुकानों से ही नकदी लेने में कामयाब हुए हैं, अन्य प्रयास विफल रहे हैं। इन घटनाओं के बाद लोगों में रोष पाया जा रहा है और पुलिस प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार एक मिल्क प्रोडेक्ट/प्रोवीजनल स्टोर व फोटो स्टेट की दुकान के ताले तोड़कर चोर भीतर घुसे मिल्क स्टोर में गल्ले में रखी नकदी लेकर फरार हुए, जबकि फोटो स्टेट की दुकान के भीतर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को तोड़ गए।
स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने 8 के करीब दुकानों के ताले तोड़े हैं, कुछ दुकानों में सैंटर लॉक लगा हुआ था, जो चोरों से टूटे नहीं हैं। सारी वारदात CCTV कैमरें में कैद हो चुकी है।
लोगों के अनुसार चोर बाहरी राज्य के लग रहें हैं। फिलहाल चोरियों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोगों का कहना था कि इससे पहले भी क्षेत्र में कईं वाहन चोरी हुए हैं, रिपोर्ट तो हुई है परन्तु वाहनों की बरामदगी अभी तक नहीं हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
