Ramkot रेंज की टीम को देख Truck भगा ले गया चालक, थोड़ी दूरी पर दबोचा

Tuesday, Jul 16, 2024-06:10 PM (IST)

कठुआ (लोकेश): वन विभाग रामकोट की टीम ने खैर की अवैध लकड़ी से भरा ट्रक सीज किया है। जब्त लकड़ी की कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है। विभाग ने ट्रक को जब्त कर चालक हरीश कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी खोजकी चक तहसील नरोटे, जैमल सिंह जिला पठानकोट को गिरफ्तार कर लिया है व मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। वहीं वन विभाग की तरफ से पता लगाया जा रहा है कि लकड़ी कहां से आई और कहां जा रही थी, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: JK के डोडा में मुठभेड़ में 1 अधिकारी सहित 4 जवान शहीद, ऑप्रेशन जारी

वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामकोट के पास घेराबंदी कर लकड़ी से लदा ट्रक पकड़ना चाहा, लेकिन चालक ने ट्रक को तेजी से भगा दिया। वन कर्मियों ने 5 किलोमीटर दूरी से ट्रक संख्या जेके08डी 7783 को पकड़ कर चालक को हिरासत में ले लिया। वन रेंज अधिकार रामकोट तारा चंद ने बताया कि ट्रक में 23 क्विंटल अवैध खैर की लकड़ी थी, जिसे जब्त करा लिया गया है। अवैध रूप से ले जाई जा रही खैर की लड़की के ट्रक को वन विभाग के कार्यालय पर सीज कर दिया गया है। जबकि चालक गिरफ्तार किया गया है। टीम में बीओ कुलदीप सिंह, नरेश शर्मा, शौरी लाल, चेतन सिंह, संजीव सिंह, मोहिंद्र शर्मा, जगदेव सिंह, सुदेश कुमार, मनीदेर सिंह, हरदेव सिंह आदि शामिल थे।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News