J&K के इस इलाके में है खौफनाक खतरा, डरे-सहमे लोगों ने की अपील
Wednesday, Oct 22, 2025-05:38 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर (अरुण) : मध्य कश्मीर के जिला गांदरबल में रीछ द्वारा किए गए हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि गांदरबल के मनीगाम क्षेत्र में स्थित अपने बाग में काम कर रहे जहूर अहमद निवासी वतशान पर रीछ ने अचानक हमला कर दिया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर अवस्था में उसके परिजनों द्वारा उसे मिनीगाम के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र (पी.एच.सी.) ले जाया गया जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद उसे उन्नत चिकित्सा देखभाल के लिए सौरा स्थित शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (स्किम्स) रेफर कर दिया जहां उसका इलाज जारी है।
वहीं क्षेत्र के स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल ही के समय दौरान क्षेत्र में जंगली जानवरों विशेषकर रीछों की आवाजाही बढ़ गई है जिससे आस-पास के बागों एवं खेतों में काम करने वाले लोगों के लिए लगातार खतरा बना रहता है।
स्थानीय निवासियों ने वन्यजीव विभाग से गश्त बढ़ाने के अलावा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुर्नावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने का अनुरोध किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here