J&K में नायब तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज, जांच शुरू

Wednesday, Oct 08, 2025-06:03 PM (IST)

राजौरी  (शिवम) : जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उप जिला निर्वाचन कार्यालय, राजौरी में पदस्थ नायब तहसीलदार (इलेक्शन) सुरजीत सिंह के खिलाफ एफआईआर नंबर 05/2025 धारा 5(1)(ई) सहपठित 5(2) जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, संवत 2006 के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला एसीबी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के बाद दर्ज किया गया, जिसमें आरोप लगाए गए थे कि उक्त अधिकारी ने अपनी ज्ञात आय के स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की है।

जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी अधिकारी ने अपने और अपने परिवार के नाम पर भारी संपत्ति अर्जित की है। इनमें रामबन जिले में दो मंजिला मकान, बैंक बैलेंस, फिक्स्ड डिपॉजिट, एलआईसी पॉलिसियां, स्विफ्ट कार, लक्जरी घरेलू सामान, महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सोने-चांदी के आभूषण शामिल हैं।

ACB की रिपोर्ट के अनुसार, सुरजीत सिंह द्वारा अर्जित संपत्ति और किए गए खर्च उनकी वैध आय के अनुपात में अत्यधिक पाए गए हैं।

जांच के दौरान एसीबी ने डोडा की माननीय अदालत के स्पेशल एंटी करप्शन जज से तलाशी वारंट प्राप्त किया और तीन स्थानों जिनमें मैत्रा (जिला रामबन), जानीपुर ( जिला जम्मू), तथा डीसी कॉलोनी (जिला राजौरी) स्थित आवासों पर तलाशी ली।

तलाशी की कार्रवाई मैजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की गई। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News