आतंकवादियों पर कड़े प्रहार की तैयारी में सुरक्षाबल, इन जगहों पर सुरक्षा के किए कड़े प्रबंध
Saturday, Jun 15, 2024-10:26 AM (IST)
जम्मू: जम्मू संभाग में हुई आतंकवादी घटनाओं के बाद अब सुरक्षा बल आतंकवादियों पर कड़े प्रहार की तैयारी में हैं। आतंकवादियों के नैटवर्क पर प्रहार करने के अलावा पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कर चुके आतंकवादियों के सफाए के लिए रणनीति तैयार हो चुकी है। जम्मू संभाग के रियासी जिले के अलावा नौशहरा, डोडा और हीरानगर व जम्मू के नरवाल में सुरक्षा कड़ी की गई है। कई लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। आतंकवादियों के स्कैच के आधार पर लोगों से उनकी निशानदेही करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा पर किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं आतंकवादी
29 जून को शुरू होने जा रही श्री अमरनाथ यात्रा को देखते हुए श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग को सुरक्षित बनाने का काम तेज कर दिया गया है। आतंकवादी घटनाओं के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जा रही है। जम्मू संभाग में आतंकवादी घटनाओं के गढ़ बन रहे राजौरी और पुंछ जिलों में भी सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि आतंकवादी फिर कोई घटना को अंजाम न दे पाएं। पुलिस व सेना और अर्धसैनिक बलों को आपसी समन्वय बनाकर आतंकवादियों के नैटवर्क को ध्वस्त करने का जिम्मा सौंपा जा चुका है। उल्लेखनीय है कि 29 जून से श्री अमरनाथ यात्रा के अलावा जुलाई महीने में पुंछ जिले में श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा शुरू होती है।