Pakistan के खिलाफ भारत का एक और कड़ा कदम, अब इन चीजों पर लगाई रोक
Saturday, May 03, 2025-07:04 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया है। अब पाकिस्तान के जहाजों को भारतीय पोर्ट्स पर एंट्री करने की अनुमति नहीं होगी। सरकार ने पाकिस्तान से सभी इंपोर्ट (आयात) भी बंद कर दिए हैं, जिसके चलते अब पाकिस्तानी जहाज भारतीय जल सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
भारत सरकार ने यह कड़ा कदम मर्चेंट शिपिंग अधिनियम, 1958 की धारा 411 के तहत उठाया है। इस धारा के तहत भारत सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा के कारण विदेशी जहाजों की एंट्री रोकने का अधिकार प्राप्त है। अब पाकिस्तान के झंडे वाले जहाज भारतीय जल सीमा में नहीं आ सकेंगे और भारतीय जहाजों को भी पाकिस्तान के पोर्ट्स पर जाने से मना कर दिया गया है।
यह कदम भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ लिया गया एक और सख्त कदम है, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच आयात-निर्यात (Import and Export) का सिलसिला पूरी तरह से ठप हो गया है। भारत सरकार का यह फैसला सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए लिया गया है, और यह सुनिश्चित करता है कि भारतीय जल सीमाओं में कोई भी अवांछित गतिविधि नहीं हो सके।