Mata Vaishno Devi में भक्तों की भारी भीड़...गुलजार हुए बाजार, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
Monday, Apr 21, 2025-03:48 PM (IST)

कटरा : जम्मू-कश्मीर में मौसम की हालत अभी खस्ता है, लेकिन इसके बावजूद भी माता वैष्णो देवी धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। वर्तमान समय में यात्रा सुचारू व सुरक्षित रूप से चल रही है, श्रद्धालु सुहावने मौसम का आनंद लेते हुए लगातार भवन की ओर बढ़ रहे हैं व मां का आशीर्वाद ले रहे हैं। हालांकि, मौसम में बदलाव के कारण श्रद्धालुओं को धूप, गरज-चमक तथा तेज हवाओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद उनका उत्साह बना हुआ है।
यात्रा की सुस्तम और सुरक्षित सुनिश्चित करने के लिए सीआरपीएफ, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन दल के अधिकारी विभिन्न स्थानों पर तैनात हैं। श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी सूचना केंद्र से संपर्क करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Amarnath यात्रियों के लिए खुशखबरी.... इस साल यात्रा होगी आसान, मिलेगी खास सुविधा
कटड़ा में पंजीकरण कराने के बाद भक्त आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त कर अपने परिवार के साथ यात्रा पर निकल रहे हैं। वे मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद भैरव घाटी में बाबा भैरवनाथ के चरणों में भी हाजिरी दे रहे हैं, जिसके चलते बाजारों में रौनक बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों में लगभग 7 लाख 60 हजार श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः Ramban: कुदरत का कहर, पल भर में उजड़ गए आशियाने....लोगों को मिला कभी न भूलने वाला दर्द
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here