J&K के इस इलाके में School करवाए गए खाली, मची अफरा-तफरी

Monday, Jul 22, 2024-06:12 PM (IST)

उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एमईएस के फिल्टर प्लांट से गैस रिसाव की खबर सामने आ रही है। सूचना मिलते ही आसपास के स्कूल बंद कर दिए गए और बच्चों को वहां से ले जाया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंच गई और रिसाव पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक लीक होने वाली गैस क्लोरीन है. इंजीनियरिंग टीम लीकेज को ठीक करने में जुटी है।

ये भी पढ़ेंः ''जाको राखे साइयां मार सके ना कोय'', हैरान कर देगी पूरी घटना

घटना के संबंध में अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग के सहायक निदेशक सर्वेश्वर लैंगर ने कहा कि क्लोरीन गैस लीक हो गई है, संबंधित इंजीनियरिंग टीम काम कर रही है। यदि बादल बनता है तो उससे निपटने के लिए पानी का स्प्रे किया जाएगा। मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौजूद हैं। आसपास का इलाका खाली करा लिया गया है व सावधानियां बरती जा रही हैं।

ये भी पढ़ेंः  Breaking: सुरक्षाबलों ने गुंडा खवास में चलाया तलाशी अभियान, रुक-रुककर हो रही गोलीबारी


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News