School Reopen : कुछ इलाकों को छोड़कर कल से फिर खुलेंगे स्कूल
Monday, May 12, 2025-05:26 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने सोमवार को स्कूलों के लिए आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार गैर-सीमावर्ती क्षेत्रों में आने वाले स्कूल कल यानी मंगलवार को फिर से खुलेंगे। हालांकि इटू ने आगे कहा कि सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में मंगलवार को निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री Narendra Modi आज रात देश को करेंगे संबोधन
इटू ने कहा, "सीमावर्ती क्षेत्रों से बाहर आने वाले जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल मंगलवार को फिर से खुलेंगे।" उन्होंने कहा, "जहां तक सीमावर्ती क्षेत्रों में स्कूलों को फिर से खोलने का सवाल है, हम इस बारे में मंगलवार को निर्णय लेंगे।"
इस बीच, स्कूली शिक्षा निदेशक कश्मीर (डीएसईके) ने कहा, "सीमावर्ती जिलों कुपवाड़ा बारामुल्ला और बांदीपोरा के उपमंडल गुरेज को छोड़कर सभी स्कूल कल 13 मई 2025 को खुलेंगे।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here