J&K: कबाड़खाना बनी स्कूल बिल्डिंग, बच्चे मजबूरी में... शिक्षा विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

Wednesday, Oct 29, 2025-03:37 PM (IST)

राजौरी (अमीत शर्मा): राजौरी जिले के कोटरांका ज़ोन के गांव त्राण केवाल में सरकारी प्राथमिक स्कूल की इमारत पिछले 10 से 15 सालों से बंद पड़ी है और अब वह कबाड़खाने में बदल चुकी है। स्कूल की यह हालत देखकर लोग हैरान हैं।

PunjabKesari

वरिष्ठ पीडीपी नेता फारूक इंकलाबी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए शिक्षा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कई बार लिखित और मौखिक रूप से एडीसी कोटरांका, सीईओ राजौरी और ज़ेडईओ कोटरांका से शिकायत की गई, लेकिन किसी ने कोई कदम नहीं उठाया।

इंकलाबी ने बताया कि स्कूल की इमारत कुछ स्थानीय लोगों ने गैरकानूनी तरीके से बंद कर रखी है, जबकि गरीब बच्चे मजबूरी में किराए के कमरों में पढ़ रहे हैं। इन कमरों में जगह की कमी है और आवश्यक सुविधाएं भी नहीं हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि स्कूल राजौरी–बुधाल मुख्य सड़क पर स्थित है, जहां से शिक्षा विभाग के अधिकारी रोज़ाना गुजरते हैं, लेकिन किसी ने कभी स्कूल की हालत देखने की ज़रूरत नहीं समझी। इंकलाबी ने जिला उपायुक्त राजौरी से अपील की है कि वे स्वयं मामले में दखल दें और स्कूल की इमारत को दोबारा छात्रों के उपयोग के लिए खुलवाएं, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News