साम्बा पुलिस को मिली सफलता, एक ही दिन में इतने गोवंशों को तस्करों से छुड़ाया

5/7/2024 4:55:35 PM

साम्बा(अजय): जिले में पशु तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए सुबह के समय अलग-अलग गोवंश तस्करी के प्रयासों में पुलिस स्टेशन साम्बा और पुलिस स्टेशन घगवाल में पांच एफ.आई.आर. दर्ज की गई हैं और कुल मिलाकर 54 पशुओं को तस्करों के चंगुल से बचाया गया है।

यह भी पढ़ें :  Kulgam Breaking : फिर शुरू हुई गोलीबारी, कमांडर समेत 2-3 आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका

जानकारी के अनुसार पुलिस पोस्ट राजपुरा और पुलिस पोस्ट रख अंब टाली की पुलिस टीमों ने अपने इलाकों में गोवंश तस्करी के प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है। इस दौरान 47 गोवंशों को बचाया है जिन्हें बार्डर सड़क के माध्यम से पैदल तस्करी करके ले जाया जा रहा था। पुलिस टीमों ने गोवंश तस्करों का पीछा किया लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। बचाए गए सभी गोवंशों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  स्वास्थ्य क्रेंद्र के स्टाफ की लापरवाही आई सामने, बुजुर्ग के साथ कर दिया बड़ा कांड

इसी प्रकार चौकी मानसर की एक पुलिस पार्टी ने गोवंश तस्करी के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है। इस दौरान 7 गोवंशों को बचाया है, जिन्हें मानसर-सुरिंसर रोड के माध्यम से पैदल तस्करी करके ले जाया जा रहा था।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News