Samba: दो गुटों में खूनी झड़प से मची हाकाकार, जमकर चले ईंट-पत्थर
Monday, Nov 10, 2025-01:54 PM (IST)
सांबा (अजय) : सांबा मानसर मार्ग पर पलथ में बकरवाल समुदाय के 2 गुटों में जमकर खुनी झड़प होने की खबर सामने आई है जिसमें 5 लोग घायल हुए हैं। मामले में तुरंत मौके पर सांबा पुलिस पहुंच गई और लोगों को खदेड़कर आगे-पीछे किया और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया।
जानकारी अनुसार मानसर के चढ़ावा से बारात पलथ में आई थी और वहां पर कुछ युवकों की बहसबाजी मारपीट में बदल गई। इस दौरान जमकर लाठियां, पत्थरबाजी हुई। इस दौरान आधा दर्जन वाहन भी वहां पर क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान भी वहां पर जमकर झड़प हुई और गाड़ियों के शीशे भी टूटे। वहीं थाना प्रभारी पुष्पिंदर सिंह और उनकी पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरी स्थिति पर काबू पाया। घायलों की पहचान अफसान अली, शफाकत अली, मोहम्मद अली, मोहम्मद अरशीन सभी निवासी पलथ और यासिर हुसैन निवासी सैल कोड़ी के रूप में की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
