बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए जम्मू पहुंचे साधु और साध्वियां, माहौल बना शिवमय

6/25/2024 6:04:25 PM

जम्मू(रविंदर): 29 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले बाबा के सबसे बड़े भक्त जम्मू पहुंचना शुरू हो गए हैं। ये भक्त देश भर से पहुंचने वाले साधु हैं। देश भर से पहुंचने वाले ये साधु बाबा बर्फानी के सबसे पहले जत्थे में शामिल होंगे और 29 जून को पवित्र गुफा में पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें :  बाबर कादरी ह/त्याकांड : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हुर्रियत से जुड़े इस शख्स को किया गिरफ्तार

जम्मू के अलग-अलग मंदिरों में इन साधुओं के रहने और खाने का इंतजाम किया गया है। यहां 200 से अधिक साधु पहले जत्थे में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। इन साधुओं की खास बात यह है कि ये अलग अंदाज में जम्मू पहुंचते हैं। कुछ साधु बाबा का त्रिशूल लेकर तो कुछ डमरू लेकर पहुंचे हैं। साधुओं के साथ साध्वियां भी पहुंची हैं जो बाबा के तांडव नृत्य के साथ उनके भजन भी गाकर यात्रा में चार चांद लगा रही हैं।

यह भी पढ़ें :  Jammu Kashmir Weather Update : जानें कब तक सताएगी गर्मी और कब बरसेंगे बादल

वहीं इस साल अमरनाथ यात्रा की बात करें तो यात्रा 29 जून से 19 अगस्त तक चलने वाली है। 52 दिन होने वाली इस यात्रा में अब तक 3.5 लाख लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। तो वहीं इस समय पूरे जम्मू में माहौल शिवमय हो चुका है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News