Amarnath Yatra: तीर्थयात्रियों का जत्था बालटाल से रवाना, जल्द करेगा बाबा बर्फानी के दर्शन
Saturday, Jun 29, 2024-05:14 PM (IST)
अनंतनाग ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर में 52 दिवसीय श्री अमरनाथ जी यात्रा औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। आज सुबह श्रद्धालुओं के प्रत्येक जत्थे को बालटाल और नुनवान बेस कैंप से रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अब तक बालटाल बेस कैंप से करीब 4445 यात्रियों को अनुमति दी गई है, जबकि 3000 से अधिक यात्रियों ने पहलगाम से पवित्र गुफा की ओर अपना सफर शुरू किया है।
ये भी पढे़ंः Breaking News: Ladakh में बड़ा दर्दनाक हादसा, टैक अभ्यास में JCO समेत 5 जवान शहीद
नुनवान बेस कैंप की तरफ से डीसी और एसएसपी अनंतनाग ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई, जबकि बालटाल की तरफ से डीसी और एसएसपी गंदेरबल ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
4416 यात्रियों वाला दूसरा जत्था भी यात्री निवास जम्मू से कश्मीर घाटी की ओर रवाना हो गया है। ये श्रद्धालु कल सुबह पवित्र गुफा मंदिर की ओर जाने से पहले बालटाल या नुनवान में अपने आवंटित बेस कैंप में एक रात बिताएंगे।
इस बीच, भोजन, आवास और सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं तथा जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और घाटी के भीतर दो आधार शिविरों की ओर जाने वाले मार्गों पर दबाव कम करने के लिए यातायात योजना भी जारी की है।