Katra: ट्रांसपोर्ट विभाग ने जम्मू संभाग की 300  गाड़ियों को किया Blacklist,चालकों ने दी चेतावनी

6/28/2024 1:16:25 PM

कटड़ा: ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा हाल ही में जम्मू संभाग की 300 (पर्मिट धारक) गाड़ियों को ब्लैक लिस्ट किया गया है। जिसका असर वाहन चलाने वाले चालकों पर तो पड़ ही रहा है, जिसको लेकर चालकों में भारी रोष पाया जा रहा है। इसी के चलते चालकों द्वारा एकत्रित होकर कटरा में जम्मू कश्मीर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस आदेश को जल्द से जल्द वापस लिया जाए वरना उन्हें मजबूरन हाईवे पर धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा और जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ये भी पढ़ें:  Amarnath Yatra: दहशतगर्दों पर है सुरक्षा बलों की पैनी नजर, यात्रा से पहले की Mock Drill

 जम्मू संभाग  के कटरा से प्रतिदिन बड़ी संख्या में मां भगवती के दर्शनों को आए श्रद्धालु नमन के बाद वाहन बुक करके कश्मीर की ओर रुख करते हैं और उन वाहन चालकों को कश्मीर में बार-बार चालान होने के चलते उन वाहनों को आदेश जारी कर ब्लैक लिस्ट किया गया है। वहीं इस आदेश के चलते पर्यटन स्थलों का रुख करने वाले श्रद्धालु भी इस आदेश के चलते अधिक वसूली का शिकार हो रहे हैं। 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News