Sad: चार बेटियों के सिर से उठा बाप का साया, हादसे में दर्दनाक मौ*त
Sunday, Sep 08, 2024-03:06 PM (IST)
बांदीपुरा ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में एक व्यक्ति के साथ दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें उसकी जान चली गई है। मृतक कथित तौर पर चार बेटियों का पिता है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर गहरी खाई में गिरा है जिससे उसकी मौत हो गई है। व्यक्ति की पहचान लवेपोरा बांदीपुरा निवासी मोहम्मद यूसुफ के बेटे जफरुल्लाह खान के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें : Breaking News: रक्षा मंत्री Rajnath Singh जम्मू-कश्मीर के दौरे पर, जनता को संबोधित कर रहे, देखें Live
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बांदीपुरा में पीएचई कार्यालय के पास ट्रैक्टर के गहरी खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा, विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और चार बेटियां हैं। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। इस बीच, अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here