J&K: लगातार हो रही भारी बारिश के चलते उफान पर नदी-नाले
Tuesday, Oct 07, 2025-02:28 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू कश्मीर में एक बार फिर नदी नाले उफान पर आ गए हैं। जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में अभी जम्मू वासी 25-26 अगस्त 2025 की रात का खौफनाक मंजर को नहीं भूले थे कि फिर से नदी नाले उफान पर आ गए हैं।
वहीं अगर हम बात करें जम्मू में जहां एक तरफ पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के चलते हैं जम्मू की कई नदी नाले जलभराव ज्यादा देखने को मिल रहा है। चुनाव बैली में ज्यादा बारिश होने के चलते जम्मू तवी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है। वहीं आपको बता दें कि, प्रशासन ने पहले से ही 5 से 7 अक्तूबर तक जम्मू में तेज बारिश चेतावनी जारी कर दी थी।
इसके चलते जम्मू कश्मीर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया था और आज जम्मू तवी में जलस्तर बनने से लोगों को पहले ही जम्मू तवी के आसपास न जाने के आदेश दे दिए गए थे। फिलहाल आज मौसम साफ है परंतु अभी भी जम्मू तवी का जलस्तर बढ़ सकता है जिसका अंदेशा मौसम विभाग ने पहले ही जाता दिया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here